ना कोई राह है मंजिल पाने को ना कोई कहता है आंसू छुपाने को ना कोई दोस्त है गले लगाने को ना अब कोई बचा है दिल दुखाने को ना कोई वजह है जिंदगी बिताने को नहीं बैठी यह दुनिया तुम्हारा हौसला बढ़ाने को बैठी है कमबख्तत तुम्हारी कमी बताने को तुम्हारी औकात दिखाने को तुम्हारा दर्द बढ़ाने को जीत लिया जिस दिन खुद को लड़ कर खुद से लड़ जाएगी दुनिया उस दिन तुझसे तुझ को जिताने को ....