Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

DIL SE DIL TAK

                                           ना कोई राह है मंजिल पाने को ना कोई कहता है आंसू छुपाने को ना कोई दोस्त है गले लगाने को ना अब कोई बचा है दिल दुखाने को ना कोई वजह है जिंदगी बिताने को नहीं बैठी यह दुनिया तुम्हारा हौसला बढ़ाने को बैठी है कमबख्तत तुम्हारी कमी बताने को तुम्हारी औकात दिखाने को तुम्हारा दर्द बढ़ाने को जीत लिया जिस दिन खुद को लड़ कर खुद से लड़ जाएगी दुनिया उस दिन तुझसे तुझ को जिताने को ....