Skip to main content

DIL SE DIL TAK


             
                           


ना कोई राह है मंजिल पाने को
ना कोई कहता है आंसू छुपाने को
ना कोई दोस्त है गले लगाने को
ना अब कोई बचा है दिल दुखाने को
ना कोई वजह है जिंदगी बिताने को
नहीं बैठी यह दुनिया तुम्हारा हौसला बढ़ाने को
बैठी है कमबख्तत तुम्हारी कमी बताने को
तुम्हारी औकात दिखाने को
तुम्हारा दर्द बढ़ाने को
जीत लिया जिस दिन खुद को लड़ कर खुद से
लड़ जाएगी दुनिया उस दिन तुझसे तुझ को जिताने को ....

Comments